कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़
रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने दी श्रद्धांजलि

रीवा। वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह जी की माता जी के निधन का समाचार मिलते ही रीवा नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा उनके निवास पहुंचे। उन्होंने माता जी के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए परिजनों से भेंटकर गहरी संवेदना व्यक्त की। महापौर ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुखद घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल छब्बू, पार्षद धानेंद्र सिंह, पत्रकार प्रमोद मिश्रा गुड्डू भैया, अरुण भाई, मीडिया प्रभारी दिवाकर सहित अनेक जन उपस्थित रहे। सभी ने माता जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।