नेउरगांव कला में सड़कों पर गड्ढे, स्कूल में लापरवाह मास्टर – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

ग्रामीणों ने अनियमितताओं के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले- एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन
कवर्धा। बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम नेउरगांव कला में जर्जर सड़कों, शिक्षा में लापरवाही और निर्माण कार्यों में गड़बड़ी से त्रस्त ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने 50 से अधिक ग्रामीण पहुंचे और समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। हादसे आम हो गए हैं, बच्चे स्कूल जाते समय घायल हो रहे हैं और किसानों की गन्ना गाड़ियां पलटने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे वर्षों से नियमित रूप से स्कूल नहीं आते और बच्चों को पढ़ाने की बजाय केवल हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। इससे शिक्षा का स्तर बुरी तरह गिर चुका है।
साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण में भ्रष्टाचार और उचित मूल्य की दुकान के भवन में सीपेज जैसी समस्याओं को भी ग्रामीणों ने ज्ञापन में उठाया।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।