हाई स्कूल मिनमिनिया मैदान में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया

बोड़ला – आज दिनांक 16 सितम्बर को मिनमिनिया मैदान में ओजोन परत संरक्षण दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों को ओजोन परत के महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विज्ञान शिक्षिका एस. खान ने ओजोन परत का महत्व एवं उसके संरक्षण पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि ओजोन परत हमें हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है और इसका संरक्षण हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे –
निबंध प्रतियोगिता : प्रथम – गोविंदा (10वीं), द्वितीय – रागनी यादव (10वीं), तृतीय – करुणा यादव (10वीं)
चित्रकला प्रतियोगिता : प्रथम – तीजन (10वीं), द्वितीय – सलेस एवं कामलेश (10वीं), तृतीय – जलेश्वरी (9वीं)
सेमिनार प्रतियोगिता : प्रथम – गौरी (10वीं), द्वितीय – अदिति बंजारे (10वीं), तृतीय – डेविड (10वीं)
इस अवसर पर संस्था प्रमुख व्ही एस ठाकुर, एस के ठाकुर, आर के तिवारी, एम मानिकपुरी शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पौधारोपण कर संदेश दिया कि “ओजोन परत की रक्षा, धरती की रक्षा है।”