कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

बाल विवाह रोकथाम एवं पोषण पखवाड़ा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बोड़ला- विकासखंड के ग्राम तरेगांव जंगल स्थित समरसता भवन में बाल विवाह रोकथाम एवं सही पोषण पर आधारित पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नितेश अग्रवाल (जिला महामंत्री) उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में बालका राम किंकर (अध्यक्ष, जनपद पंचायत बोड़ला), नन्द श्रीवास (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत बोड़ला), मोहन धुर्वे (मंडल अध्यक्ष), नरेश चंद्रवंशी (मंडल उपाध्यक्ष), विष्णु बैगा (सभापति), छोटे लाल मरकाम (सभापति, म.बा.वि.), शिवनाथ मेरावी (सरपंच, ग्राम पंचायत तरेगांव जंगल), जनपद सदस्य यशवंत मरकाम, रमेश मेरावी, हरीश मेरावी, पुसईया बाई (उपसरपंच) तथा तिहारी सिंह (मंडल मंत्री) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सुश्री चंचल यादव (जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी) तथा श्री सत्यमित्र शास्त्री (दत्तक ग्रहण केंद्र – स्नेह) ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

स्टाफ एवं पर्यवेक्षकगण – हुलेश धुर्वे, रामाधार सकत, दिनेश साकत, करुमा वर्मा, माया बारगाह, धनेश्वरी कश्यप, जिज्ञासा देवांगन सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान पोषण संबंधी व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही बाल विवाह रोकथाम पर एक प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।

अंत में अतिथियों ने कहा कि सही पोषण स्वस्थ समाज की नींव है और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संचालन महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !