शाश्वत स्कूल के बच्चों ने वुडबॉल चैंपियनशिप में लहराया परचम

बलौदाबाजार। शाश्वत स्कूल बलौदाबाजार के विद्यार्थियों ने वुडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। बच्चों ने विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए।
जूनियर टीम इवेंट में मयंक, तन्मय, पुष्कर, अभिषेक, मेघराज एवं कमल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए रजत पदक प्राप्त किया।
जूनियर सिंगल इवेंट में गणेश ने स्वर्ण पदक जबकि प्रणीत ने रजत पदक हासिल किया।
जूनियर मिक्स्ड डबल्स इवेंट में यश और हेमसिखा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीतकर सबका मन मोह लिया।
जूनियर डबल्स इवेंट में आदित्य और भावेश ने रजत पदक, वहीं अभिनव और कपिल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में भी छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया — अक्षय कुमार टंडन ने सीनियर सिंगल इवेंट में रजत पदक, जबकि श्रृंगी और हेमसी की जोड़ी ने सीनियर डबल्स इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस शानदार सफलता के पीछे प्रशिक्षक अक्षय सर की मेहनत और मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही। उनकी वुडबॉल ट्रेनिंग श्रृंगी सर द्वारा पिछले दो वर्षों से कराई जा रही है, जो स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय वुडबॉल खिलाड़ी हैं।
विद्यालय के संचालक, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”



