बैरख हाई स्कूल में आनंद मेला, पुस्तक मेला एवं FLN मेला का भव्य आयोजन

नेहरू जयंती पर छात्रों ने प्रतिभा व रचनात्मकता का दिखाया शानदार प्रदर्शन
बैरख। वनांचल स्थित शासकीय हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं आदिवासी बालक आश्रम बैरख के संयुक्त तत्वावधान में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर हाई स्कूल प्रांगण में आनंद मेला, FLN मेला एवं पुस्तक मेला का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विविध गतिविधियों में सहभागिता निभाई।

मेले के दौरान रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नृत्य सहित अनेक रचनात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। परिसर बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और उल्लास से सराबोर रहा।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी छात्र–छात्राओं, शिक्षकों एवं अतिथियों ने बाल विवाह मुक्त समाज बनाने हेतु सामूहिक शपथ भी ली।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव, संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, शिक्षिका चमेश रावटे, मंजू नागवंशी, केशव प्रसाद भारद्वाज, प्रधान पाठक आरती झारिया, शिक्षक सोनू राम रावटे, चैन सिंह धुर्वे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।




