कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़
नगर पंचायत पांडातराई में स्वच्छता अभियान का आयोजन,नगर की सफाई के बाद लोगों ने लिए अपने आसपास साफ-सुथरा रखने का शपथ
कवर्धा: कबीरधाम जिले के नगर पंचायत पांडातराई में 30 सितंबर को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता और मुख्य नगर पालिका अधिकारी भगवती प्रसाद ध्रुव के साथ नगर के सभी पार्षद, शिक्षक, बड़ी संख्या में आम नागरिक, और कर्मचारी शामिल हुए।
इस अभियान के अंतर्गत नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रमदान करते हुए स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने और स्वच्छता के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति शपथ भी ली, जिससे नगर में साफ-सफाई बनाए रखने की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया गया।