EOW रीवा ने किया डबल ट्रेप, पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार,

दोनो रिश्वतखोर ठेकेदार से मांग रहे थे रिश्वत
EOW टीम रीवा के द्वारा बड़ी कार्यवाही
रीवा से प्रमोद मिश्रा (गुड्डू भैया ) की खास रिपोर्ट
दिनांक 04.03.2025 को जिला सतना के जनपद पंचायत सोहावल में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह को 10,000 /- रु. एवं ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव जय सिंह को 5,000/- रु. की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। उपयंत्री, ठेकेदार अतुल त्रिवेदी की कंपनी के द्वारा निर्मित पुलिया के कार्य के मूल्यांकन के बदले में एवं सचिव, निर्मित पुलिया का भुगतान पंचायत से कराने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था। अतुल त्रिवेदी एक ठेकेदार है उनकी कम्पनी के द्वारा करीबन 06 माह पहले एक कास ड्रेनेज पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत बाबूपुर में किया गया था, उक्त निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिये जनपद पंचायत सोहावल जिला सतना में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह
20.000 /- रु. रिश्वत मांग रहा था, आज दिनांक को 10,000 /- रु. रिश्वत जैसे ही उपयंत्री ने ली वैसे ही EOW रीवा की टीम ने उक्त रिश्वतखोर को रंगेहाथ पकड़ लिया ।

उपरोक्त वर्णित पुलिया के निर्माण कार्य के भुगतान के बदले में ग्राम पंचायत बाबूपुर सचिव जय सिंह, ठेकेदार से 5 प्रतिशत की कमीशन की मांग कर रहा था। आज दिनांक को 5,000 /- रु. की रिश्वत जैसे ही सचिव ने ली वैसे ही EOW रीवा की टीम ने उक्त रिश्वतखोर
को रंगेहाथ पकड़ लिया।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम के सदस्य, उप पुलिस अधीक्षक किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, निरीक्षक प्रियंका पाठक, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरी0 (अ) संतोष पाण्डेय, प्र०आर०
पुष्पेन्द्र पटेल, प्र०आर० सत्यनारायण मिश्रा, प्र०आर० कुलभूषण द्विवेदी, प्र०आर० घनश्याम त्रिपाठी,
प्र0आर0 पूजा सिंह, आर0 पूर्णिमा सिंह, आर० धनंजय अग्निहोत्री, प्र०आर० (चालक) ओंकार शुक्ला,
आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा रहे हैं।