संगीत मय राम कथा का भव्य आयोजन

बलौदा बाजार।
“राम नाम रटते रहो, जब तक घट में प्राण। कभी तो दीनदयाल के, भनक पड़ेगी कान।”
अर्थात—जब तक जीवन है, सच्चे मन से राम नाम का स्मरण करते रहिए; निश्चित ही कभी न कभी उस परम सत्य से साक्षात्कार होगा। इसी पवित्र भावना के साथ स्व. सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के संयोजक श्री पुष्पराज वर्मा एवं अंचल के धर्मप्रेमियों के संयुक्त तत्वावधान में संगीतमयी श्री राम कथा का भव्य आयोजन दिनांक 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक दशहरा मैदान, बलौदा बाजार में किया जा रहा है।
इस पावन आयोजन में कथा वाचन हेतु मानस विदुषी देवी चंद्रकला जी (अयोध्या धाम, उ.प्र.) पधार रही हैं। आयोजक श्री पुष्पराज वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी समाजों के नागरिकों से सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।
कार्यक्रम विवरण:
कलश यात्रा: 19 दिसंबर 2025 (षष्ठी मंदिर से प्रारंभ होकर दशहरा मैदान तक)
कथा समय: प्रतिदिन **दोप



