कवर्धाक्राइममध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

कवर्धा में नेत्रहीन पिता ने बेटे के मार का बदला लेने रची हत्याकांड की साज़िश, 2.50 लाख में सुपारी देकर दिखा घटना को आंजम, अब जेल में कटेगी जिंदगी।

कवर्धा: कबीरधाम पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, बेटे के मार का बदला लेने नेत्रहीन पिता ने जग्गू धुर्वे को 2.50 लाख में दिया था रोहित चंद्रवंशी को मारने की सुपारी, पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार ‌।

क्या है मामला
दअसल 2 सितंबर की साम चुचरुंगपुर गांव के तलाब में अज्ञात लाश मिली थी पुलिस ने लाश को बहार निकाला तो लाश की पहचान रोहित चंद्रवंशी के रुप में हुआ, मृतक के सीर पर गहरे चोट के निशान और गले में रस्सी के निशान से हत्या होना पाया गया, पुलिस को शव का पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी और मामले की छानबीन करने में जुट गई, पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली और सायबर सेल की मदद से संदेहियों को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ आरोपी जग्गू धुर्वे ने पुलिस को बताया की
मृतक रोहित चंद्रवंशी ने 2 वर्ष पूर्व नेत्रहीन नकुल चंद्रवंशी के बेटे को बुरी तरहा पीटा था जिसके कारण नकुल का बेटा अपाहिज की जिंदगी जी रहा है, बेटे को अपाहिज देख नकुल बदले की आग में जल रहा था, इसलिए नकुल ने रोहित से बदला लेने हत्याकांड का साजिश रची और हत्या करने जग्गू धुर्वे को 2.50 लाख में हायर किया. नकुल ने हत्या से पहले 25 हजार रुपए एडवांस में दिए और बाकी का काम होने के बाद देने का वादा किया।
जग्गू ने रोहित का मर्डर करने के लिए पहले रोहित से दोस्ती की और रोज दोनों शराब पीने लगे और 2 सितंबर की साम जग्गू धुर्वे रोहित चंद्रवंशी को फोन कर शराब पीने के लिए ग्राम चुचरुंगपुर के तलाब किनारे सुनसान जगह में बुलाया जहां दोनों बैठकर खुब शराब पिए रोहित का जब नशा ज्यादा हुआ तो जग्गू ने रोहित के गला रस्सी से ढोट दिया जब रोहित अधमरा हो गया तब जग्गू ने नकुल के बताए तरीके से सिर पर हथोडी से ताबड़तोड़ वार किया जिससे रोहित ने दम तोड़ दिया जग्गू ने लाश को पानी में फेंक दिया और वहा से फरार हो गया, उसी साम पुलिस ने रोहित की लाश मिली और छानबीन सुरु हुआ और सायबर सेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जग्गू धुर्वे तक पहुंची जिससे मामले का खुलासा हुआ, पुलिस ने हत्या के आरोप में जग्गू धुर्वे साक्ष छुपाने के आरोप में हेमू चंद्रवंशी और सुपरी देने वाले नकुल चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस बयान
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया की दो दिन पूर्व चुचरुंगपुर गांव के तलाब में रोहित चंद्रवंशी की लाश मिली थी, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की मदद से आरोपी जग्गू धुर्वे, मेमू चंद्रवंशी और नकुल चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है, नकुल चंद्रवंशी नेत्रहीन है उसके बेटे को मृतक रोहित चंद्रवंशी ने 2 वर्ष पूर्व हथोडी से पीटा था जिसके कारण नकुल का बेटा अपाहिज हो गया है नकुल अपने बेटा का बदला लेने के लिए रोहित को मारने के लिए जग्गू धुर्वे को 2.50 रुपए में सुपारी दी थी और नकुल चंद्रवंशी का बेटा घर के बहार लगे सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर सक्ष छुपने का काम किया है जिसके कारण तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

बाइट-1- डॉ.अभिषेक पल्लव sp कवर्धा

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !