कवर्धा में 2 दिनों से लापता व्यक्ति की लाश परसवार गांव के नदी में मिली, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी।
कवर्धा: कवर्धा के वार्ड क्रमांक 14 निवासी अशोक यादव की लाश 10 किलोमीटर ग्राम परसवार के सकरी नदी में मिली है, पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कवर्धा मर्चुरी भेज कर मामले की जांच कर रही है।
दरअसल पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम परसवार में गुरुवार देर साम अज्ञात व्यक्ति मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पानी से बहार निकाला लाश पानी में ज्यादा समय तक रहने के कारण सड़ चुकी थी शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान नजर आ रहे थे, गांव वालों ने मृतक को गांव का नहीं होना बताया , तब पुलिस ने जिले के अन्य थानों में पता की तो पिपरिया पुलिस पता चला की कोतवाली थाना में दो दिन पहले अशोक यादव की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है, पुलिस ने फोटो से लाश की पहचान अशोक यादव के रुप में किया परिजनों ने लाश को देखते ही पहचान लिया, परिजनों के मुताबिक मृतक दो दिन तक घर नहीं लौटा तो कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी अब उसकी लाश मिली है।
अनुमान लगाया जा रहा की मृतक की नदी में डुबने से मौत हुई होगी और पानी के तेज बहाओं में बहकर दुसरे गांव पहुंच गया, दो दिनों से लाश पानी में होने के कारण सड़ने लगी थी।
पिपरिया थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने बताया की गुरुवार रात्रि परसवारा गांव के सकरी नदी में मिली लाश की पहचान अशोक यादव कवर्धा के रुप में हुआ है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।