
आयोलाल झूलेलाल के नारों से गूंज उठा आकाश
प्रमोद मिश्रा गुड्डू भैया रीवा की विशेष खबर
रीवा । वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव झूलेलाल जयंती चेट्रीचंड्र देश विदेश में सिंधी समाज द्वारा बड़े धूमधाम और श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई जा रही हैं इसी कड़ी में रीवा सिंधी समाज की प्रमुख संस्था पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के मार्गदर्शन में झूलेलाल जयंती के पावन पर्व पर रविवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में सिंधु नव युवक मंडल के तत्वाधान में विशाल दो पहिया वाहन स्कूटर (बाइक) रैली निकाली गई जो कि पिछले 31वर्षों से लगातार निकाली जा रही हैं,

30 मार्च रविवार को स्थानीय तोपखाना सिंधी कॉलोनी में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं और पुरुषों ने भगवान से झूलेलाल की पूजा अर्चना कर ‘पल्लव’ आरती में शामिल होकर विश्व कल्याण की आराधना की तत्पश्चात प्रसाद वितरण के बाद ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर नाचते-झूमते खुशी मनाते केक काटकर एक दूसरे को झूलेलाल जयंती व हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।

पूज्य सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह, भाई स्वरूप दास उदासी एवं सेंट्रल पंचायत के महासचिव व कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक शंकर सहानी ने पूरे सिंधी समाज को चेट्रीचंड्र की शुभकामनाएं दीं व हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिनिका कुलचंदानी ने किया रैली के शुभारंभ कराने में किशनचंद्र खिलवानी, रमेश कुंजवानी, अशोक राजऋषि, कैलाश कोटवानी, राजा आहूजा, गुलाब सहानी एवं मुकेश चेलानी प्रमुख रुप से शामिल रहे। इस अवसर पर पत्रकारों का सम्मान भी किया गया.रैली में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने आयो लाल झूलेलाल और जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थींदा बे्ड़ा पार जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए शहर भ्रमण के बाद सिंधु भवन में समाज के बुजुर्गों द्वारा रैली के स्वागत के साथ समापन हुआ रैली का जगह-जगह फूल वर्षा से स्वागत किया गया ।