तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराईं, चार दोस्त गंभीर रुप से घायल, वाहन के उड़े परखच्चे।
कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत बैरख गांव के पास का है, जहां रानी दहरा वाटरफॉल घुमाने आए चार दोस्तों की स्कोर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, दुर्घटना में चारों दो गंभीर रुप से घायल हुए हैं वहीं दो लोगों की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा घायल चारों लोग खरिया गांव के रहने वाले हैं, सभी लोग बुधवार को सुबह रानी दहरा वाटरफॉल घुमाने स्कोर्पियो वाहन में जा रहे थे इसी दौरान रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के बैरख गांव के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो मोड़ में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, दुर्घटना के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गया, घायल चारों दोस्त वाहन के अंदर ही फंसे हुए थे, इसी दौरान वहां से गुजर रहे अन्य पर्यटकों ने घायलों को वाहन से बहार निकाला और डॉयल 112 में कॉल कर पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंच के चारों घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन दो की हालत गंभीर देखते हुए दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस बयान
बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चांदा ने बताया की स्कोर्पियो वाहन पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की गंभीर चोट आई है , चारों घायल खरिया गांव के रहने वाले हैं जोकि रानी दहरा वाटरफॉल घुमाने जा रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ