कवर्धाक्राइममध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई – महिला सूदखोर अमीना ताज व सहयोगी गिरफ्तार


कबीरधाम पुलिस ने लंबे समय से चल रहे सूदखोरी व ब्लैकमेलिंग के खेल का पर्दाफाश किया। कवर्धा निवासी अमीना ताज और उसका सहयोगी ड्राइवर राकेश साहू को थाना कोतवाली की टीम ने गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 410/2025 दर्ज किया है। आरोपियों पर धारा 308(2), 351(3), 3(5) BNS एवं धारा 4 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया है।

👉 50 हजार का कर्ज बना 6 लाख का बोझ!
👉 ब्लैंक चेक के सहारे ब्लैकमेलिंग और धमकी
👉 पुलिस में ऊंची पहुंच का झूठा डर दिखाकर पीड़ितों को प्रताड़ित
👉 ऑडियो वायरल – “FIR दर्ज नहीं होगी” कहकर धमकाती थी अमीना ताज

पुलिस दबिश में ब्लैंक चेक, रजिस्टर व कर्ज से जुड़े कागजात बरामद हुए। जांच में और भी अवैध लेन-देन व सूदखोरी का बड़ा नेटवर्क सामने आने की संभावना है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी महेश प्रधान सहित टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश —
“किसी भी अपराधी की यह धमकी कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, पूरी तरह झूठी है। हर पीड़ित को न्याय और हर अपराधी को सज़ा मिलेगी।”

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध सूदखोरों से दूरी बनाएँ और ऋण की आवश्यकता होने पर केवल बैंकों व अधिकृत संस्थाओं से ही कर्ज लें। जिले में अन्य सूदखोरों के खिलाफ भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन पर शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।


मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !