रिसदा में NUVoco (न्यू विस्टा) सीमेंट प्लांट की करतूतों से ग्रामीणों में उबाल

15 साल से गोद लिए ग्राम की हालत ‘अनाथ’ जैसी — ग्रामीण बोले, कंपनी ने वादे तो किए पर निभाए नहीं
बलौदाबाजार-
ग्राम रिसदा स्थित NUVOCO (न्यू विस्टा) सीमेंट प्लांट की लापरवाहियों और गैर-जिम्मेदाराना रवैए से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने गाँव को “गोद लिया” जरूर है, लेकिन विकास के नाम पर धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। सड़क पर बजरी डालने के बाद धूल का इतना बुरा हाल है कि पूरे गाँव में धूल का गुबार और प्रदूषण फैला रहता है। सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। जब ग्रामीणों ने विरोध जताया तो कंपनी ने सिर्फ लीपा-पोती कर फायर ब्रिगेड से सड़क धोकर मामला शांत करने की कोशिश की।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कंपनी ने ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल के उद्देश्य से पानी की टंकी तो बनवाई, लेकिन वह वर्षों से खाली पड़ी हुई है। लोग आज भी कुएं और हैंडपंप के भरोसे पानी पीने को मजबूर हैं।
करीब 15 से 17 साल पहले स्थापित यह सीमेंट प्लांट, शुरूआत में क्षेत्र के विकास का वादा करके आया था, लेकिन आज गाँव की स्थिति “गोद लिए गाँव” की जगह “अनाथ गाँव” जैसी हो गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कंपनी की कार्यशैली की जाँच की जाए और ग्रामवासियों की बुनियादी सुविधाएँ — पेयजल, धूल नियंत्रण, सड़क मरम्मत और सुरक्षा प्रबंध — तत्काल सुनिश्चित किए जाएँ।




