हत्यारे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी ने बड़े भाई को बंटवारे के पैसा के लिए मारा, पकड़ने गई पुलिस पर भी आरोपी ने किया हमला।
कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी भागबली मेरावी बीती रात अपने बड़े भाई गोपाल मेरावी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किया फिर फरार हो गया, पुलिस रातभर आरोपी की तलाश करती रही सुबह पुलिस को सूचना मिली की आरोपी गांव के बहार गन्ना खेत में छुपा हुआ है, पुलिस ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया पुलिस को पकड़ने आता देख आरोपी पहले तो पुलिस पर हमला किया फिर मौके से भागने लगा लेकिन पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। और विभिन्न धाराओं के तहत न्यायालय में पेश करने ले जा रही है।
कैसे हुई घटना
पुलिस जानकारी के मुताबिक हत्यारा भागबली और मृतक गोपाल दोनों सगे भाई हैं आरोपी मृतक का छोटा भाई है, जमीन के मुआवजा राशि के बटवारे की बात को लेकर दोनों भाईयों में कुछ दिनों से मदभेद चल रहा था , माता-पिता दोनों भाईयों को समझा बुझाकर शांत करा देते थे, लेकिन 5 अक्टूबर की रात लगभग 7 बजे बड़ा भाई गोपाल अपने घर में खाना खाकर बैठा हुआ था तब छोटा भाई भागबली उसके घर आया और बंटवारे के पैसा मांगने लगा, इस बीच दोनों में विवाद हो गया बात गाली-गलौज तक पहुंच गई, तब्ही छोटे भाई ने पास में रखे कुल्हाड़ी से बड़े भाई के सिर पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा लहुलुहान होकर गिरता देख आरोपी वहां से फरार हो गया, मृतक के पत्नी की बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और गोपाल को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य के ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही गोपाल की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रातभर आरोपी की तलाश करती रही काफी खोजबीन के बाद बुधवार सुबह आरोपी गन्ना खेत से गिरफ्तार हुआ।
पुलिस बयान
बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चांडा ने बताया की बीती मंगलवार रात कांशीराम मेरावी ने फोन पर सूचना दिया की उसके छोटा बेटा अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा और आरोपी की तलाश में जुट गई, काफी खोजबीन के बाद आरोपी गांव के बहार गन्ना के से गिरफ्तार किया गया, आरोपी पर धारा 103 (1) 238 (क)BNS के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।