लूट, चाकूबाजी और मारपीट की सभी 08 वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा — 06 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार -जिले के पलारी, कसडोल और सिटी कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही लूट, चाकूबाजी व मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 06 शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यासुदास, प्रवीण भाट और ऋतुराज इस गैंग के मुख्य आरोपी हैं, जो सभी 08 घटनाओं में शामिल रहे।

पेशेवर तरीके से चाकू की नोक पर लूट व हमला
आरोपी मोटरसाइकिल में घूमकर लोगों से रुपये, मोबाइल लूटते थे और विरोध करने पर चाकू से प्राणघातक हमला कर देते थे।
मौके से तत्काल मोटरसाइकिल से फरार हो जाना इनकी पहचान बन गई थी।
बरामदगी
02 नग चाकू
04 मोबाइल फोन
01 मोटरसाइकिल
नगद ₹3,720
घटनाओं का क्रम
13 नवंबर 2025: ग्राम रोहांसी–खपरी नाला, ग्राम घोटिया व कुसमी के बीच सड़क किनारे खड़े लोगों से चाकू की नोक पर लूट व हमला, कई लोग गंभीर रूप से घायल।
15 नवंबर 2025: ग्राम मगरचबा में ट्रक चालक के साथ मारपीट व चाकू से गंभीर चोट।
इन घटनाओं पर थाना पलारी में अपराध दर्ज हुआ और आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई
लगातार हो रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसपी श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में
सिटी कोतवाली, पलारी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई।
पुलिस टीम ने—
घटनास्थलों का सूक्ष्म निरीक्षण
प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण के आधार पर 6 आरोपियों की पहचान कर तुरंत दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पलारी, कसडोल और रोहांसी क्षेत्र में लूट, चाकूबाजी, प्राणघातक हमला व अन्य वारदातें करना स्वीकार किया।
अन्य कार्रवाई
कुछ पीड़ितों ने भयवश रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी, जिन्हें पुलिस ने स्वयं संपर्क कर FIR करवाई।
आरोपियों पर—
जिलाबदर की कार्रवाई
गैंग हिस्ट्रीशीट
संगठित अपराध की धाराओं के तहत कार्रवाई
प्रक्रिया जारी है। सभी आरोपियों को 19 नवंबर 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किये गये।
गिरफ्तार आरोपी
- याशुदास मानिकपुरी (22 वर्ष), निवासी कोसमसरा, थाना कसडोल
- प्रवीण भाट (18 वर्ष), निवासी मगरचबा, थाना सिटी कोतवाली
- ऋतुराज यादव (19 वर्ष), निवासी मगरचबा, थाना सिटी कोतवाली
- राहुल ध्रुव (19 वर्ष), निवासी गोडपारा वार्ड 17, महासमुंद
- कुलेश्वर धींवर (21 वर्ष), निवासी गोडपारा वार्ड 17, महासमुंद
- ऋषभ पैकरा (21 वर्ष), निवासी मगरचबा, थाना सिटी कोतवाली



