रक्तदान महादान कार्यक्रम का प्रादेशिक शुभारंभ रीवा से

“मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है” — इसी पावन भावना को जीवंत करते हुए आज कृष्णा राज ऑडिटोरियम, रीवा में रक्तदान महादान कार्यक्रम का प्रादेशिक शुभारंभ हुआ। यह ऐतिहासिक क्षण और भी प्रेरणादायी बन गया जब मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आदरणीय भ्राता राजेन्द्र शुक्ल जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए इसे जनसेवा का महापर्व बताया।
उपमुख्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि —
“रक्तदान वह महादान है जिससे जीवन बचता है। यह केवल रक्त का ही नहीं, बल्कि करुणा, संवेदना और भाईचारे का प्रतीक है। मानवता की सबसे बड़ी सेवा है – जीवनदान देना।”
इस अवसर पर संभाग आयुक्त रीवा श्री बी.एस. जामोद, पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन श्री गौरव सिंह राजपूत, नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरव सोनवणे, गंगेव जनपद अध्यक्ष श्री विकास तिवारी, गंगेव जनपद सीईओ श्रीमती प्राची चौबे, तहसीलदार श्री शिव शंकर शुक्ला, एसडीओ फॉरेस्ट श्री हृदयलाल सिंह, संभागीय संचालक एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री एमके धौलपुरे जी ने स्वयं रक्तदान किया एवं उनकी टीम के 10 पदाधिकारी ने रक्तदान किया।पार्षद श्रीमती अर्चना पांडे, श्री शिवदत्त पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. आर.पी. सिंह, संयुक्त संचालक श्री अनिल दुबे, भारतीय रेडक्रॉस समिति अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष हाजी ए.के. खान, सचिव राजेंद्र पाण्डे डॉ. सुनीता पांडे, प्राचार्य डॉ आर एन तिवारी मॉडल साइंस कॉलेज ,डॉ विभा श्रीवास्तव कन्या महाविद्यालय ,डॉ गोविंद नारायण श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की अलौकिक धारा को प्रवाहित किया। वातावरण एक उत्सव जैसा था, जहाँ सभी ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया
यह अवसर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक चेतना है जो पूरे समाज को यह प्रेरणा देता है कि
जब हम सब मिलकर जीवन बचाने का संकल्प लेते हैं, तब मानवता का दीप और अधिक प्रखर ज्योति से जगमगा उठता है।24 अगस्त को भी बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं नागरिक रक्तदान कर इस पुण्य कार्य को गति देंगे