कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़स्पोर्ट्स

ढाबाडीह में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न — मोपकी टीम चैंपियन बनी

बलौदाबाजार। जय बूढ़ा देव क्रिकेट समिति एवं ग्राम पंचायत ढाबाडीह के संयुक्त तत्वाधान में भव्य ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लेकर शानदार खेल प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता 15 नवंबर से प्रारंभ होकर 23 नवंबर को संपन्न हुई। फाइनल मुकाबला मोपकी एवं मोपका टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मोपकी टीम विजेता बनी। मोपका उपविजेता, भोथी डीह तृतीय, तथा केश डबरी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के.के. वर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत ध्रुव, सरपंच ढाबाडीह ने की।

मुख्य अतिथि के.के. वर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की अपार संभावनाएँ हैं। अनुशासन, मेहनत और लगन के साथ खेलते हुए खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की।
सरपंच हेमंत ध्रुव ने कहा कि भविष्य में इससे भी बेहतर आयोजन किया जाएगा।

समापन समारोह में प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपये एवं ट्रॉफी, द्वितीय 11,000, तृतीय 5,000, तथा चतुर्थ 3,000 रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट कीपर, बेस्ट फील्डर व बेस्ट ऑलराउंडर पुरस्कृत किए गए।

कार्यक्रम में भुनेश्वर ध्रुव, दीपेंद्र वर्मा, दीपक ध्रुव, योगी वर्मा, गोपाल दास, अमित निर्मलकर, महादेव ध्रुव, जितेंद्र फेकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन ओमप्रकाश वर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य चंद्रशेखर ध्रुव ने किया।
जानकारी सीनियर खिलाड़ी एवं सरपंच हेमंत ध्रुव द्वारा दी गई।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !