नगर पंचायत बोड़ला के दुर्गा मंच का टीन एंगल सेड रहस्यमय तरीके से गायब

बोड़ला – नगर पंचायत क्षेत्र के नये मंगल भवन के पीछे बने दुर्गा मंच पर लगाया गया टीन और लोहे का एंगल सेड अचानक गायब हो गया। जब इस विषय में नगर पंचायत के सीएमओ से जानकारी चाही गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। वहीं नगर पंचायत के कर्मचारियों से पूछने पर भी किसी के पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी। क्या किसी कार्ययोजना के तहत किसी को अनुमति दिए गया है इसकी भी जानकारी सी एम ओ को नही थी।

घटना को लेकर सी एम ओ ने थाना में आवेदन देने तक कि बात कह डाली कुछ घंटे बाद सीएमओ से बात हुई तो उनका कथन चौकाने वाला था कि “कोई ठेकेदार सेड काटकर ले गया था, कल वापस आ जायेगा।” लेकिन ठेकेदार का नाम पूछे जाने पर सीएमओ ने बताने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि नाम नही बता सकता।
सी एम ओ ठेकेदार का नाम बताने से बचते रहे
कमाल की बात यह रही कि दूसरे ही दिन वही टीन सेड और लोहे का एंगल नगर पंचायत परिसर में लाकर छोड़ दिया गया। लेकिन उसमें कुछ टीन गायब पाए गए। अब यह सवाल और भी गहरा हो गया है कि आखिर किसकी अनुमति से शासकीय संपत्ति काटी गई और बीच में टीन कहाँ गायब हो गए?
वार्ड के पार्षद नरेश साहू ने भी साफ कहा कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई। नगर पंचायत के कर्मचारी और सीएमओ ने पार्षद को भी अंधेरे में रखा।
नगरवासियों का कहना है कि यह पूरा प्रकरण नगर पंचायत प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। क्या यह मामला आपसी सेटलमेंट कर शासकीय संपत्ति बेचने का है? यदि ऐसा नहीं है तो ठेकेदार का नाम सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा और गायब हुए टीन की जिम्मेदारी कौन लेगा?
जनता अब स्पष्ट जवाब चाहती है कि दुर्गा मंच के सेड को हटाने की अनुमति किसने दी, गायब टीन का हिसाब कौन देगा और शासकीय संपत्ति के इस तरह से “आना-जाना” आखिर किस नियम के तहत हो रहा है।



