हैवान पिता ने पहले बेटी का गला टांगिया से काटा, जान बचाकर भाग रहे बेटे की खेत में पकड़कर गला घोट दिया, पकड़े जाने के डर में किया आत्महत्या का प्रयास
कवर्धा: कबीरधाम जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पिता ने अपने ही बेटी का गला टांगिया से काट दिया और बेटे की गला घोट कर हत्या कर खुद भी जहर पी लिया. इस हृरदय विदारक घटना से लोग खौफ में हैं कि कैसे एक पिता ने अपने ही बेटा और बेटी के साथ इतना खौफनाक काम कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक
गुरुवार रात्रि रेंहूटा निवासी रामफल साहू अपने 20 वर्षीय बेटी की टांगिया से गला काट दिया घटना को जब उसका 10 वर्षीय बेटा देखा तो जान बचाकर भागने लगा लेकिन जालिम बाप ने बेटे को मारने पिछा किया और घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर खेत में बेटे का गला घोट कर मारी डाला और पकड़े जाने के डर से जहर का सेवन कर लिया, सुबह जब पड़ोसियों को घटना की खबर मिली तो पुलिस को जानकारी दी पुलिस आरोपी के घर पहुंच कर घायल अवस्था में पड़ी खून से लतपथ बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और लड़के और आरोपी की तलाश में जुट गई घंटों खोजबीन के बाद बेटे की लाश खेत में मिली वहीं कुछ दूर में आरोपी पिता ही घायल अवस्था में पड़ा मिला पुलिस ने आरोपी को भी जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामले की जांच कर रही है।