ओजोन परत संरक्षण का महत्त्व एवं ” स्वच्छता ही सेवा ” का शपथ

बोड़ला – शासकीय हाई स्कूल बैरख प्रांगण में आज स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” का शपथ लिया गया। एवं विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि 16 सितम्बर को विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है। यह दिवस 1987 में ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर किए गए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य ओजोन परत के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उसके संरक्षण के वैश्विक प्रयासों को बढ़ावा देना है। यह दिन लोगों को ओजोन परत के क्षरण के बारे मे याद दिलाता है। जो पृथ्वी को सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है। यह दिवस ओजोन संरक्षण के लिए वैश्विक सहयोग और वैज्ञानिक विकास की आवश्यकता पर जोर देता है। शिक्षिका चमेश रावटे ने बताया कि पृथ्वी को बचाने के लिए ओजोन परत बेहद जरूरी होती है। इसको लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए हर साल 16 सितम्बर को विश्व ओजोन संरक्षण दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव, शिक्षिका चमेश सिंह, मंजू नागवंशी, प्रधान पाठक आरती झारिया में एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।