मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की टीम का बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र का निरक्षण किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भारत सरकार के प्रतिनिधियो के द्वारा सीएससी बोड़ला ,पीएससी बैजलपुर और उप स्वास्थ्य केंद्र भलपहरी इन संस्थाओं में टीम के द्वारा विजिट किया गया।
बोड़ला – आकांक्षी ब्लाक बोड़ला में टीम के द्वारा ओपीडी ,आईपीडी,लेबर वार्ड, ओटी, एनसीडी, डेंटल हेल्थ,पैथोलॉजी लैब, फार्मेसी एवं भंडारकक्ष का निरीक्षण कर रिकॉर्ड ऑब्जरवेशन किया गया। टीम के द्वारा मातृमृत्यु और शिशुमृत्यु की समस्त जानकारी लिया गया साथ ही आईडीएसपी/आईएचआईपी का रिकॉर्ड चेक किया गया, ई संजीवनी की समस्त जानकारी ,पैथोलॉजी लैब में समस्त प्रकार के जांच की जानकारी ,एनसीडी प्रोग्राम से संबंधित रिकार्ड एवं उपलब्धि की जानकारी , NTEP प्रोग्राम की समस्त रिकॉर्ड चेक किया गया,मलेरिया प्रोग्राम से संबंधित समस्त जानकारी लिया गया,कुष्ठ प्रोग्राम से संबंधित, समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम की जानकारी लेकर रिकॉर्ड ऑब्जरवेशन किया गया साथ ही साथ आरसीएच एंट्री की जानकारी लिया गया,एचआर सेटप की जानकारी लिया गया,जेएसवाई भुगतान की जानकारी लिया गया। सभी कार्य क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया गया, पीएमएसएमए की जानकारी टीम के द्वारा लिया गया,इंफ्रा सेक्टर भवन संबंधित जानकारी,आय और व्यय बजट की जानकारी ,चेस्ट एक्स रे का लाइसेंस और डेंटल एक्स रे का लाइसेंस चेक किया गया। दवाई की उपलब्धता और उपलब्ध उपकरण से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी लिया गया। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की टीम के द्वारा चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण कर स्टॉप इंटरव्यू एवं रिकॉर्ड ऑब्जरवेशन किया गया
सुविधाओं को प्रदान करने में जो समस्याएं हो रही है उसकी भी जानकारी टीम के द्वारा लिया गया ताकी उसमें सुधार कराया जा सके और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा सके
इस अवसर पर सीएससी बोड़ला के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और टीम को भोरमदेव स्मृति चिन्ह भेट किया गया।