कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

बोड़ला वनांचल में पुरुष नसबंदी ने जीता परिवारों का भरोसा

सरल एवं आसान विधि बनी पहली पसंद | बोड़ला बीएमओ का पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी

बोड़ला।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार तुरे के निर्देशन में दिनांक 11 दिसंबर 2025 को पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। बोड़ला बीएमओ डॉ. पुरुषोत्तम सिंह राजपूत के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में सर्जन डॉ. सतीश चंद्रवंशी द्वारा 7 पुरुष नसबंदी तथा 9 महिला नसबंदी के सफल ऑपरेशन किए गए।

पुरुषों में बढ़ रहा जागरूकता और उत्साह

बीएमओ डॉ. राजपूत ने बताया कि पुरुष नसबंदी बेहद सरल एवं आसान प्रक्रिया है, जिसमें न कोई टांका लगता है, न ही चीरा। मात्र 10 से 15 मिनट में यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है। पुरुषों में इस विधि को लेकर लगातार विश्वास और उत्साह बढ़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा ₹3000 प्रोत्साहन राशि, साथ ही निशुल्क ऑपरेशन एवं निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए यह एक महत्वपूर्ण विकल्प है, जिसे अधिक से अधिक हितग्राही अपनाएं।

परिवार नियोजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

डॉ. राजपूत ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण एक सतत प्रक्रिया है, और पुरुष नसबंदी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससे परिवार नियोजन का बोझ केवल महिलाओं पर नहीं पड़ता, बल्कि पुरुषों की समान भागीदारी सुनिश्चित होती है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार है। उन्होंने मैदानी अमले से अपील करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मचारी पुरुष नसबंदी के महत्व को गांव-गांव पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक परिवार इसका लाभ ले सकें।

शिविर में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी
बीपीएम रूपेश साहू, बीईटीओ मानिक चंद्रवंशी, डॉ. लोकेश चंद्रवंशी, शैलेन्द्र त्रिवेदी, नीतीश साहू, कृष्ण कुमार धुर्वे, दिनेश साहू, सेक्टर सुपरवाइजर एवं सीएचसी बोड़ला का समस्त स्टाफ

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !