कवर्धातकनीकमध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़
जंगल रेंगाखार परिक्षेत्र के रामपुर गांव में वन विभाग द्वारा संचालित रोजगार मूलक कार्यों का निरिक्षण करने पहुंची DFO शशि कुमार
कवर्धा: कबीरधाम वन विभाग एवं वन प्रबंधन समितियों द्वारा जिले के रेंगाखार वन परिक्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में रोजगार मूलक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें युवाओं को ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग और महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वनांचल में रहने वाले युवक, महिला सशक्त बन सके और बेहतर रोजगार कर सके, इस कार्यक्रम का निरिक्षण करने जिले के वन मंडल अधिकारी शशि कुमार पहुंचे और अभ्यर्थियों के विस्तृत चर्चा की और कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए साथ ही महिलाओं को प्रशिक्षण संबंधी किट का भी वितरण किया।