कवर्धा:लोहारिडीह घटना के आरोपियों से मिलने जेल पहुंचे भूपेश बघेल, बघेल ने कहां शासन निर्दोश को रिहा करें और अपराधी पर कड़ी कार्यवाही करें ।
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे इस दौरान भूपेश बघेल लोहारिडीह अग्निकांड हत्या के आरोप में जेल में बंद 34 बंदियों से मिलने पहुंचे, जेल में बघेल सभी बंदियों से मिले और उनका हालचाल जाना एक घंटे के मुलाकात के बाद जल वापस बहार निकले तो पत्रकारों से बातचीत किया और शासन से जेल में बंद निर्दोषों को जल्द से जल्द छोड़ने और आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने व शिवप्रसाद उर्फ कचरु साहू का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
भाजपा के आरोप पर मिडिया जब भूपेश बघेल से सवाल किया की आपके शासनकाल में भी छत्तीसगढ़ में कई लोगों की कस्टडी में मौत पर आपने कितने आईपीएस को सस्पेंड किया तो जवाब में भूपेश बघेल ने कहा की जो दोषी थे उनपर कारवाई की गई थी अभी तो आलम यह है की विडियो वायरल हो रहा है, एसपी खड़े होकर लोगों को पीटवा रहे हैं, पिडिता की मां है जो चीख-चीख कर बता रही है किस प्रकार विडियो में बता रही हैं किस प्रकार पुलिस मार रही है।
बाइट 01 भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री