कवर्धा: लोहारिडीह पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मृतक परिवार से मिले, मृतक परिवार के घर पर भोजन व्यवस्था और इलाज कराने प्रशासन को दिए निर्देश, मृतक रघुनाथ साहू के परिजनों ने हत्या करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग।
कवर्धा: लोहारिडीह घटना ने शासन और प्रशासन की निंद उड़ा रखी है, शासन में विधायक मंत्री लागातार घटना स्थल का जायजा लेने पहुंच रहे हैं, और मृतक परिवार को न्याय का आश्वासन दे रहे हैं, सोमवार को केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी लोहारिडीह गांव पहुंचे और मृतक प्रशांत साहू, मृतक शिवप्रसाद और मृतक रघुनाथ साहू के परिजनों से मुलाकात की, इस दौरान रघुनाथ साहू के परिजनों ने मंत्री को आपबीती बताई और उनके घर में आग लगाकर उनके पिता की हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है, मंत्री तोखन साहू ने एसडीएम को मृतक परिवार के घर में भोजन व्यवस्था कराने और इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रिय मंत्री तोखन साहू ने कहा की लोहारिडीह की घटना बहुत दुखद और अप्रत्याशिक है, पिडित परिवार से मिला हु बातचीत किया हू, सब लोग यही कह रहे हैं सड़कों न्याय मिलना चाहिए, मैंने सबको आश्वस्त किया हू मामले की निष्पक्ष जांच होगी सभी को न्याय मिलेगा, मुख्यमंत्री ने पहले ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं, एक महिने में सभी रिपोर्ट को पेश करेंगे जो जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्यवाही होगी बक्से नहीं जाएंगे और कोई भी निर्दोष इसमें नहीं फंसेंगे। वही साहु समाज के मांग पर कहा की सभी पिडित परिवार है , समान्य मृत्यु में भी दुख होता है, लेकिन यह तो अप्रत्याशिक घटना है दुखद घटना है, शासन की नजर है जोभी अधिकतम होगा करेगे मैं मुख्यमंत्री से बात करुंगा राज्य के मंत्री दोनों डिप्टी सीएम यहां आए हैं शासन प्रशासन की नजर है यहां पर गांव में कैसे शांति बहाली हो समान्य जीवन से जैसे पहले रह रहे थे वैसे रहें।