कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विष्णु देव की सरकार में बोड़ला नगर पंचायत में सामान्य वर्ग उपेक्षित

बोड़ला – नगरी निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही राजनीति गलियारे में हलचल तेज हो गई। भाजपा के कई उम्मीदवारों ने अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए आवेदन किया पर छत्तीसगढ़ के विष्णु देव भाजपा की सरकार में बोड़ला नगर पंचायत में सामान्य वर्गों से किसी को भी चुनाव में योग्य नही समझा गया,

जिससे बोड़ला के कार्यकर्त्ता व जनप्रतिनिधि में काफ़ी आतंरिक विरोध देखने को मिला। ऐसा नही है की इनके द्वारा टिकिट के लिए मेहनत नही की गई उसके बाद भी एक भी सीट का ना मिलना लोगों में चर्चा का विषय है।अध्यक्ष के अलावा 7 सीट अनारक्षित होने के बाद भी भाजपा बोड़ला में एक भी सामान्य वर्ग को टिकिट ना मिलना समझ से परे है लोगों में चर्चा का विषय बना है की आखिर क्यों सामान्य वर्ग के कार्यकर्त्ता व जन प्रतिनिधि को नजरअंदाज किया गया। शायद इस बात का अंदाजा पार्टी को बाद में हुआ तो 9 नम्बर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी दिनेश गंधर्व का नाम सार्वजनिक होने के बाद हटाकर संदीप गुप्ता को भाजपा से टिकट दिया गया। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी में कोई भी सामान्य वर्ग के द्वारा अपनी दावेदारी नही की गई जिसके चलते प्राप्त आवेदन पर ही मुहर लगी। अध्यक्ष पद हेतु एक ही नाम सामने आया जिसपर कांग्रेस ने अपनी मुहर लगाई।


एक तरफ भाजपा ने नगर निगम महापौर के लिए रायगढ़ में एक चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को टिकिट देकर काफ़ी वाहवाही बटोरी तो दूसरी तरफ बोड़ला नगर पंचायत में एक चाय बेचने वाले की टिकिट काट कर अन्य प्रत्याशी का नाम सामने लाया जो बोड़ला नगर में काफ़ी चर्चा का विषय बन गया। अब पार्टी ही जाने की अचानक ऐसी क्या बात हुई की नाम सार्वजनिक होने के बाद संसोधन करना पड़ा?
नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से विजय पाटिल तो कांग्रेस से संतोष अवस्थी के बीच होगा चुनाव, अब देखना है की जनता जनार्दन किसे अध्यक्ष के कुर्सी पर बैठाती है।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !