अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं का टिका व पेन देकर किया गया सम्मान।

बोड़ला। शासकीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय बोड़ला मे दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला के कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक लगाकर व पेन वितरण कर विद्यादायिनी मां सरस्वती से सभी के उज्ज्वल भविष्य कामना किए।

नगर के उपाध्यक्ष रूपेश भट्ट नें बताया की यह पेन वितरण का आयोजन प्रत्येक वर्ष सभी विद्यालय मे होता है, जिसमें हमारे परिषद के कार्यकर्ता छात्रों को तिलक लगाकर व पेन वितरण कर शुभकामनायें देते है, हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी परीक्षार्थी अच्छी तैयारी किये होंगे। निश्चित रूप से विद्यार्थियों को सफलता हासिल होगी। उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से नगर उपाध्यक्ष रूपेश भट्ट, नगर सहमंत्री लोकेन्द्र यदु, नगर छात्रा प्रमुख सोनल शर्मा, लक्ष्मी साहू, कमलेश, शैलेन्द्र आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।