कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

थैलेसीमिया रक्त जांच से शिविर में 196 बच्चों का रजिस्ट्रेशन संपन्न हुआ

28 जुलाई सोमवार कोस्थानीय सिंधु भवन प्रांगण में आयोजित थैलेसीमिया रक्त जांच शिविर में समाज की जागरूकता के चलते 196 बच्चों का रजिस्ट्रेशन संपन्न हुआ
विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक टीम के सिन्धी सेंट्रल पंचायत के प्रवक्ता गुलाब साहनी ने  बताया कि पूरे भारत देश में थैलेसीमिया की ज्योति जगाने वाले स्वर्गीय दादा थदाराम तोलानी जी के जन्म दिवस के अवसर पर तोलानी सेवा संकल्प के अध्यक्ष माननीय नरेश तोलानी जी के सहयोग से विंध्य क्षेत्र के चार शहरों में यह आयोजन संपन्न किया जा रहा है इस कड़ी में रीवा में 28 जुलाई को रक्त जांच शिविर संपन्न किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंधु रत्न पूज्य सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष दादा प्रहलाद सिंह जी डॉक्टर एस डी गर्ग (डीन, सतना मेडिकल कॉलेज), विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नरेश तोलानी (अध्यक्ष, तोलानी सेवा संकल्प मुंबई) एवं डॉ लोकेश त्रिपाठी (ब्लड बैंक प्रभारी संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल) के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई


कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम भगवान श्री झूलेलाल जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन व भगवान झूलेलाल जी की आरती के पश्चात संयोजक टीम राजकुमार टिलवानी ने विषय प्रवेश कर थैलेसीमिया की जानकारी दी उसके बाद थैलेसीमिया के बारे में विस्तृत जानकारी डॉक्टर लोकेश त्रिपाठी एवं नरेश तोलानी जी ने सभागार में प्रस्तुत की
*मुख्य अतिथि की आसंदी में विराजमानदादा प्रहलाद सिंह जी ने कहा कि ऐसे आयोजन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत सराहनीय है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है

  • कार्यक्रम में डाक्टर टीम द्वारा थैलेसीमिया पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यदि दो थैलेसीमिया माइनर आपस में शादी कर लेते हैं तो जो उनका बच्चा पैदा होता है वह थैलेसीमिया मेजर होता है एवं उस बच्चे के शरीर ब्लड का निर्माण नहीं होता है एवं उसे हर 15 दिन में जिला अस्पताल में ब्लड चढ़वाने के लिए आना पड़ता है
    मंच पर कोर टीम और संरक्षक मंडल के सदस्य दादा संतुलाल आहूजा जी , दादा कन्हैया लाल मंगलानी जी ने मंच की शोभा बढ़ाई
    कार्यक्रम के दौरान थैलेसीमिया रक्त जांच शिविर व यूपीएससी काउंसलिंग सेमिनार कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान के लिएशांति सुंदरानी श्री कविता कोटवानी, श्रीमती सोनिया कोटवानी , महिमा शेरवानी का मंचासिन अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया
    कार्यक्रम का *सफल संचालन सोनिया कोटवानी ने किया
    बच्चों के रजिस्ट्रेशन अपडेशन न्यू रजिस्ट्रेशन एवं जांच के कार्य में गुड मार्निंग ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्य और *मातृ शक्ति का भरपूर सहयोग* प्राप्त हुआ
    इसके अंतर्गत गंगा देवी सुखवानी कनक चौधरी मीना कापड़ी मधु भँभानी सुनीता होतचंदानी राखी होतचंदानी सिमरन होतचंदानी कशिश नागदेव जिया आहूजा काजल आहूजा बबीता आहूजा स्नेहा वासवानी वंदना भागचंदानी भूमि भागचंदानी डिंपल रोहड़ा दीपा आवतानी एवं नीता मोरवानी जी द्वारा सेवा कार्य में कड़ी मेहनत से कार्यक्रम सफल संभव हो पाया
    कार्यक्रम के दौरान केक काट कर माननीय सतीश सुखेजा जी का जन्मदिन मनाया गया माननीय राजेश कोटवानी ने जन्मदिन के गीत की सुंदर लाइन गाकर कार्यक्रम में खुशनुमा माहौल निर्मित किया
    कार्यक्रम के अंत मेंसभी अतिथियों का आभार कविता द्वारा व्यक्त किया गया
    कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों एवं सम्माननीय जनों की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही मुख्य रूप से दादा प्रहलाद सिंह, दादा हुकूमत राय होतवांनी, दादा संतुलाल आहूजा दादा कन्हैया लाल मंगलानी, कैलाश आहूजा खट्टू, सुशील कुंगवानी, गुरुमुख दास कोटवानी,सुरेश निरंकारी, प्रकाश मोटवानी, महेश आहूजा, रवि आहूजा, किशोर काकवानी, राकेश जी, विजय शिवनानी, विजय लखवानी, विजय थावानी, लक्ष्मण शिवनानी, हरीश वाधवानी, प्रहलाद चेलानी महेश हिरवानी, अविराज, दीपक दुर्गिया, अमृत दोलतानी, जयराम गंगवानी , सुरेश पंजवानी पप्पन,स्वर्ण कार समाज की महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज सोनी
    आशीष सोनी, आशीष द्विवेदी सहित मीडिया के प्रमोद मिश्रा गुड्डू , कुशमेद सिंह, विजय थवानी अन्य लोग उपस्थित थे मंच आसीन अतिथियों द्वारा उनका भी सम्मान किया गया,इसके साथ ही सर्व समाज के अन्य कई सम्माननीय जन उपस्थित हुए

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !