कवर्धा: जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाएं करंट जाल में फंसकर पिता-पुत्र घायल मामले में पुलिस ने 4 फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
कवर्धा: झलमला पुलिस ने 6 महिने से फरार 4 आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने जंगली जानवर को पकड़ने लगाएं करंट तार के जाल की चपेट में आने से पिता और पुत्र हुए थे घायल, पुलिस ने मंगलवार को फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और धारा 308 के तहत न्यायालय में पेश कर जुडिशियल रिमांड पर जेल भेज है।
क्या है मामला
कबीरधाम जिले के झलमला थाना क्षेत्र के बोल्दा गांव के जंगल का है. जहां अपने मवेशियों को जंगल में ढुढने गए पिता चैतू और पुत्र पंचराम करंट की चपेट में आने से बुरी तरहा झुलस गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां महिने भर दोनों का इलाज चला।
जानकारी के मुताबिक घटना 23 फरवरी 2024 का है चैतू मेरावी निवासी जामुनपानी जंगल मवेशी चराने गया हुआ था मवेशियों को वापस लाने के दौरान दो मवेशी जंगल में भटक गए थे जो वापस नहीं लौटे. जंगली जानवर के शिकार होने के डर से चरवाहा चैतू मेरावी अपने बेटा पंचराम मेरावी के साथ रात्रि 9 बजे मवेशियों को ढुंढने जंगल गया. लेकिन शिकारियों ने जंगल में जंगली जानवर के शिकार के लिए करंट के जाल बिछाकर रखा था जिसके चपेट में आने से चैतू मेरावी झुलस गया और पिता को करंट की चपेट में देख बचाने के लिए आया बेटा भी झुलस गया दोनों को घायल अवस्था कर बेहोश हो गए काफी समय बाद जब पुत्र को होश आया तो फोन कर परिजनों को सूचना दी तब ग्रामीण जंगल पहुंच कर दोनों घायलों को जंगल से उठाकर गांव लाए और बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था लगभग महिने भर दोनों का इलाज चला, पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर छानबीन कर रही थी और आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल गई और घटना के 4 आरोपी 1. बेनूराम मेरावी 2. सुनिल मेश्राम 3. होलसिंह खुसरो 4. फागू मेरावी को गिरफ्तार कर धारा 308 के तहत न्यायालय में पेश कर जुडिशियल रिमांड पर जेल भेज है।
झलमला थाना प्रभारी रोशन बघेल के अनुसार आरोपी 23 फरवरी के बोल्दा के जंगल में जंगली जानवर के शिकार के लिए करंट का जाल लगाकर रखें हुए थे, इस दौरान करंट चपेट में आने से पिता और पुत्र झुलस गए थे मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 संदेहियों से पुछताछ करने थाना लाया और पुछताछ किया तो आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने घटना में उपयोग तार, खिला, खूंटा जब्त किया है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।