कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

उमंग उत्साह के साथ जन सैलाब ने मनाया उपमुख्यमंत्री का जन्मदिनप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के 61 में जन्म दिवस के अवसर पर


रीवा के नगर वासियों ने भारी उत्साह के साथ जगह-जगह मनाया जन्म दिवस वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के सामाजिक व्यापारिक संगठनों ने भी उपमुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया लक्ष्मण बाग में 101 कन्याओं के पूजन के साथ गौ प्रसाद का आयोजन किया गया इको पार्क में मनोकामना शिव मंदिर में अभिषेक किया गया राज कपूर ऑडिटोरियम में जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विंध्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति के साथ आशीर्वाद दिया 61 पाउंड का भारी भरकम केक काटा गया वहीं लक्ष्मण बाग के पंडितों द्वारा मंगलाचरण के साथ आशीर्वाद दिया
विंध्य की तस्वीर और तकदीर बदल चुकी है विकास के हर पैमाने पर आगे बढ़ाना है राजेंद्र शुक्ल


जन्मदिन के अवसर पर आयोजित उत्सवको संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि हमें 22 वर्षों तक लगातार जनता की सेवा करने का शुभ अवसर मिला है हमने कभी चैन की नींद नहीं ली हमेशा हमारे ध्यान में जनता का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं का परिश्रम नजर आता है सही दिशा में काम चल रहा है सरकारे 2003 के पहले भी थी परंतु वह कुंभकर्णी नींद में सो रही थी उनका जनता के विकास से कोई सरोकार नहीं था मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य का कलंक तो लगा था ही साथ ही हमारे क्षेत्र को बीमारू राज्य से भी ज्यादा बीमार सड़क विहीन क्षेत्र माना जाता था मैं मंत्री बनने के साथ ही विकास के लिए बहुत

जल्दबाजी में रहता था बाणसागर का बांध और रीवा नगर से बाईपास बनाने के लिए मैंने रात दिन एक कर दिया जिसकी बदौलत आज हमारे किसान खेत से दौलत पैदा कर रहे हैं आज पूरा विंध्य क्षेत्र सुंदर और विश्व स्तरीय सड़कों के जाल से सुसज्जित है अक्टूबर महीने में 72 सीटर विमान उड़ान भरने लगेगा रेलवे कनेक्टिविटी से पूरे देश से जुड़ रहा है देश मैं आपातकाल लगाने वाले लोग भाजपा के कामों से इतना व्यथित है कि अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं हमें उनकी चिंता नहीं करनी है हमें तो विकास के नित्य नए आयाम की खोज करते हुए क्षेत्र को हर गौरव से जोड़ना है देश को सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बनाने का समय आ गया है आज विंध्य क्षेत्र धार्मिक पर्यटन सांस्कृतिक पर्यटन प्राकृतिक पर्यटन के साथ पर्यटन सर्किट का मुख्य भागबन चुका है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रीवा महाराज पुष्पराज सिंह ने कहा कि विंध्य के लड़ने नेता जिन्होंने अपने नेतृत्व के बल पर विंध्य क्षेत्र की दशा और दिशा को बदल दिया है ऐसे मुन्ना भाई को जो हम सब के दुलारे हैं जन्मदिन की मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं व्हाइट टाइगर सफारी से लेकर लक्ष्मण बाग की जमीनों को बचाने में उन्होंने भागीरथी प्रयास किया है अगर उनका मार्गदर्शन नहीं होता तो बद्रीनाथ और हरिद्वार की जमीन लक्ष्मण बाग की संस्था को नहीं मिलती उन्होंने विंध्य क्षेत्र में रीजनल कॉन्क्लेव पर्यटन का करके इस क्षेत्र को विश्व के पर्यटन से जोड़ने का काम किया है आने वाले दिनों में उसका प्रभाव हम सब के बीच प होगा और यह क्षेत्र हर दृष्टि से पर्यटन के लिए वरदान बनेगा हम कह सकते हैं कि रीवा के विकास का उद्भव हुआ है भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने उपमुख्यमंत्रीजी के विकास कार्य एवं उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर बोलते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री जी के चमत्कारिक नेतृत्व ने आज हम सबको गौरवान्वित और प्रफुल्लित किया है राजेंद्र शुक्ल के नेतृत्व के कारण आज हम इंदौर और भोपाल जैसे शहरों के सामने खड़े हो चुके हैं कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक नगर निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे ने स्वागत भाषण किया उन्होंने कहां की आज रीवा नगर उन सब महानगरी सुविधाओं से सुसज्जित है जिसकी कल्पना हम लोगों ने की थी आज रीवा वासीविश्व के किसी कोने में हैँ तो अपने आप को गौरवशाली महसूस करते हैं वह माननीय उपमुख्यमंत्री जी के विकास के प्रति समर्पण का प्रभाव है कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंहकमलेश्वर सिंह प्रदेश मंत्री राजेश पांडेअखंड प्रताप सिंह केपी त्रिपाठी समय लाल द्विवेदी राम सिंहमऊगंज भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र मिश्रा सतना जिला अध्यक्ष भगवती पांडे राम सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में रामपुर बघेलानविधायक विक्रम प्रताप सिंहपूर्व विधायक पंचू लाल प्रजापति इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति पूर्व जिला अध्यक्ष विद्या प्रकाश श्रीवास्तव नारायण मिश्रा सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान पत्रकार महासंघ ने गज माला से उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों महिला समूह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !