
कवर्धा, 09 अप्रैल 2025। स्व. श्रीमती सुधा देवी स्मृति नर्सिंग महाविद्यालय, कबीरधाम द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 09 अप्रैल 2025 को जिला चिकित्सालय, कबीरधाम में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय स्वास्थ्य शुरूआत आशावादी भविष्य था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रूव, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विनय कौशिक (तथा अन्य चिकित्सक डॉ. सलिल मिश्रा और डॉ. हर्सित) उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नारायणी साहू, सहायक प्राध्यापक श्रीमती शीजा, साहयक प्राध्यापक सुश्री पूनम एक्का एवं प्रदर्शक श्रीमती आभा ठाकुर के मार्गदर्शन में बी.एस.सी. नर्सिंग छात्राओं द्वारा एक लघु नाट्य मंचन एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
नाट्य मंचन के माध्यम से छात्राओं ने आम जनता को माता एवं शिशु के स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया, खासकर गर्भवस्था के दौरान सही खानपान, देखभाल, दवाइयों और टीकाकरण के महत्व पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उनका उद्देश्य यह था कि यदि इन महत्वपूर्ण पहलुओं का पालन किया जाए तो न केवल बच्चों का भविष्य बेहतर बनेगा, बल्कि समग्र देश का भविष्य भी उज्जवल होगा। कार्यक्रम के अंत में, सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रूव, डॉ. विनय कौशिक, डॉ. सलिल मिश्रा और डॉ. हर्सित ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं की कड़ी मेहनत एवं जागरूकता के प्रयासों की सराहना की।