कवर्धा में फिर एक बार मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 10 मजदूर बुरी तरह ज़ख़्मी, 03 की हालत नाज़ुक, जिला अस्पताल में भर्ती।

कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम बचेड़ी के मेन रोड़ का है, जहां एक तेज रफ्तार ऑवरलोड़ पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, दुर्घटना में 10 लोग बुरी तरहां जख्मी हो गए वहीं 03 की हालत गंभीर बनी हुई है, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा सभी लोग मजदूर हैं और ग्राम मजगांव से पिकअप वाहन में 20 से अधिक महिला पुरुष सवार होकर काम पर जा रहे थे इसी दौरान वाहन मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे हादसा हुआ।

लापहरवाही की नतीजा
कबीरधाम जिले में कुछ माह पहले एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था जिसमें वाहन पलटने से 19 मजदूर की जान चली गई थीं, घटना के बाद प्रशासन ने मालवाहक गाड़ी में सवारी ढोने पर कारवाई की थी लेकिन कुछ ही दिन में प्रशासन अपने पुराने रवैया में आ गई और लोग फिर से लापरवाही करने लगे जिसका नतीजा अब आपके सामने है।
पुलिस बयान
लोहार थाना के सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह ने बताया की सूचना मिली थी की ग्राम बचेड़ी के पास मजदूर से भरी वाहन पलट गई है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के जिला अस्पताल भेजा गया है, मामले की जांच की जा रही है।