संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का भव्य समापन समारोह कामठी में संपन्न

संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा मुनमुना संकुल अंतर्गत ग्राम कामठी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित हुई। इस प्रतिस्पर्धा में संकुल मुनमुना के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन का समापन आज सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कामठी की सरपंच श्रीमती पार्वती मसराम थीं, जबकि अध्यक्षता जनपद सदस्य राजकुमार नेताम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर, विकासखंड श्रोत समन्वयक राममुरारी यादव, शाला विकास समिति के अध्यक्ष द्वारिका विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता लकेश यादव, पंचराम पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। समापन अवसर पर संकुल प्राचार्य रामनाथ राजपूत, संकुल समन्वयक रघुनंदन गुप्ता एवं शिक्षकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


