कवर्धा में डॉक्टर ने की युवती सें की छेड़छाड़, पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार, पूर्व में भी डॉ. पर हो चुका है अपराधी मामला दर्ज।
कवर्धा: मामला कवर्धा सीटी कोतवाली अंतर्गत का है, जहां कोतवाली पुलिस ने युवती के शिकायत पर कवर्धा में नीजी क्लिनिक चलाने वाले एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, युवती का आरोप है की 03 अगस्त की रात जब वह घर पर अकेली थी उस समय डॉक्टर उसके घर आया और दरवाजा बंद करके उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया युवती ने जब सोर मचाई तो पड़ोसी के घर पर बैठे बड़े भाई-बहन आये तब जाकर डॉक्टर वहां से भाग निकला, युवती के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धारा 74 BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिससे गुरूवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर जुडिशियल रिमांड जेल भेज दिया गया है।
पुलिस बयान
सीटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा के अनुसार युवक 3 अगस्त को अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई की 3 अगस्त की रात्रि लगभग आठ बजे उसके पिता भोजन कर टहलने गए थे वहीं बडे़ भाई और बहन पड़ोसी के घर बैठे थे इसी दौरान आरोपी डॉक्टर उसके घर आया सामने का दरवाजा बंद कर दिया और उससे हाथबाह पकड़ने लगा युवती काफी विरोध की और चोर मचाने लगी युवती की आवाज सुनाई पड़ोस में बैठे भाई-बहन घर पहुंचे आरोपी लोगों को आता देख वहां से फरार हो गया, पिडिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी की पतासाजी सुरु कर दी लेकिन आरोपी पुलिस से छुपता फिर यहां था, सायबर सेल की मदद से आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पूर्व में भी अपराधी मामला दर्ज है।