प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल मंत्री मोहम्मद अकबर से मिले, मुख्यमंत्री से बात करने का दिया आश्वासन
रायपुर। स्थानांतरित शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रांतीय संरक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री वन एवं पर्यावरण मोहम्मद अकबर से मिलकर बताया कि किस प्रकार से संयुक्त संचालक शिक्षा के द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के नियमों का उल्लंघन वरिष्ठता निर्धारण में किया जा रहा है, किस प्रकार से स्थानांतरण पर आए शिक्षकों की वरिष्ठता का निर्धारण कार्यभार ग्रहण की तारीख से किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल को मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री के उत्तरप्रदेश से वापस आते ही उनसे चर्चा करूँगा, साथ ही साथ इस संबध में तत्काल पत्र लिखकर उन्होंने सीएम को अग्रेषित किया।
माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा क्षेत्र से विधायक भी हैं इसलिये उनके विधानसभा क्षेत्र के भी शिक्षक उपस्थित थे।
नियमों का दिया हवाला
प्रांतीय संरक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंत्री जी को अविभाजित मध्यप्रदेश के समय प्रकाशित राजपत्र एवम छत्तीसगढ़ शासन के राजपत्र 16 अप्रैल 2007 का उदाहरण दिया। वरिष्ठता का निर्धारण करते समय स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता उनके नियुक्ति वर्ष के अंत मे स्थानांतरित जिले अथवा विकासखण्ड में होनी चाहिये।
कुछ संगठन कर रहे हैं विरोध
नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं जिस भी संगठन को जिस स्तर पर विरोध करना हो कर लें शिक्षक सब देख रहे हैं।कौन साथ है कौन नही ऐसे संगठनों का तत्काल साथ छोड़ने की अपील भी की गई है।
अगर हम 5 लोग भी होंगे तो संघर्ष करते रहेंगे
जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अंतिम निर्णय या तो सरकार करेगी या न्यायालय बता देगा।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा से हुई बात
श्री ठाकुर ने बताया कि अमित जोगी ने इसको लेकर विशेष पहल की है जिसके लिए शिक्षकों ने आभार जताया। नरेन्द्र सिंह ठाकुर के आग्रह पर जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मरवाही ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वरीष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से फोन पर चर्चा कर इस प्रकरण पर अपीयर होने का आग्रह किया जल्द ही उनको ब्रीफ किया जाएगा। श्री जोगी के द्वारा प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से भी दूरभाष के माध्यम से चर्चा हुई एवं उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया।
प्रतिनिधिमंडल में नरेन्द्र सिंह ठाकुर, के. के. साहू, पूर्णिमा सेठ, उर्मिला साहू, रामचन्द महोबिया, नागरची मैडम, प्रमोद झा, गायत्री साहू सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।