कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़
संस्कार पब्लिक स्कूल कोलेगांव में बड़े धूम धाम से मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया
कवर्धा:- मातृ पितृ पूजन दिवस पर पंडरिया से पहुचे हुए सुश्री हेमलता साहू जी एवम उत्तर वैष्णव जी ने बच्चों को प्राणायाम एवं योगा सिखाया तत्पश्चात आगंतुक पालकों एवम गुरुजनों का पूजन और प्रदक्षिणा कराके मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम संपन्न कराई ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानपाठक विजय वैष्णव एवम सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ,प्रतिवर्ष इशी तरह कार्यक्रम कराने संकल्प लिया ताकी बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान भी बना सके।