
पुलिस द्वारा रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर सभी चारों आरोपियों को लिया गया हिरासत में
प्रार्थी निखिल साहू द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 03.04.2025 की रात्रि 11:30 बजे न्यू विस्टा संयंत्र रिसदा से ट्रक क्र. CG22 H 1089 में 600 बोरी सीमेंट लोड कर पत्थलगांव रायगढ़ के लिए निकला था, कि रात्रि होने से ग्राम बम्हनमुडी (पनगांव) मेन रोड में ट्रक खड़ी कर सोने चला गया। हेल्पर महेंद्र कुमार ट्रक में सोया हुआ था। कि प्रार्थी जब सुबह 06:00 बजे जाने के लिए ट्रक के पास आया, तो देखा ट्रक के नीचे सीमेंट का डस्ट गिरा हुआ था। तब ट्रक के ऊपर चढ़कर प्रार्थी ने देखा तो ट्रक में लोड सीमेंट बोरी एक छल्ली 39 नग गायब था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था।
कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 341/2025 धारा 303(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सीमेंट लोड गाड़ी रोड में खड़ा होने से आरोपियों द्वारा बारी-बारी से अपने-अपने साइकिल में भरकर सीमेंट की बोरियों को चोरी कर लेना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपियों से चोरी का कुल 39 बोरी सीमेंट कीमती लगभग ₹10,000 बरामद किया गया है तथा प्रकरण में सभी चारों आरोपियों को आज दिनांक 04.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
- दिलहरण यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनमुडी (पनगांव) थाना सिटी कोतवाली
- लीलाराम यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनमुडी (पनगांव) थाना सिटी कोतवाली
- हीरालाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनमुडी (पनगांव) थाना सिटी कोतवाली
- लक्ष्मण निषाद उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनमुडी (पनगांव) थाना सिटी कोतवाली