Uncategorized

श्रीराम नवमी उत्सव समिति, रीवा द्वारा श्रीरामजी की भव्य शोभायात्रा 06 अप्रैल को किला परिसर से निकाली जाएगी :

प्रमोद मिश्रा गुड्डू भैया की खबर



श्रीराम नवमी उत्सव समिति, रीवा द्वारा श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन 06 अप्रैल को किया जा
रहा है. एवं 05 अप्रैल को किला परिसर से सायं 04 बजे से भव्य जन जागरूकता बाइक रैली निकली जाएगी.
शोभा यात्रा की तैयारी के विषय में रूपरेखा बताते हुए श्रीराम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता
केसरिया ने आगे शोभा यात्रा के उद्देश्य एवं रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया भगवान श्रीराम जी का
जन्मोत्सव विगत 34 वर्षों की भांति इस बार भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। समाज में सनातन धर्म के प्रति
जागरूकता व एकता लाने के लिए हिंदू समाज के सभी जाति एवं संप्रदायों को एकजुट करने के लिए इस
यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. विगत 2 माह से इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। भव्य एवं
आकर्षक साज-सज्जा के साथ हर्षोल्लास से श्रीराम नवमी का उत्सव मनाया जाएगा घर-घर भगवा ध्वज
फहराया जा रहा है। श्रीराम जी के जन्मोत्सव पर 06 अप्रैल को साम 3 बजे शहर में परम्परानुसार इस वर्ष
भी श्रीराम शोभा यात्रा किला परिसर महामृत्युंजय भगवान मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेच्यू चौक, प्रकाश चौक,
हॉस्पिटल चौक, अमहिया, सिरमौर चौक, कॉलेज चौक, शिल्पी प्लाजा, साईं मंदिर से होते हुए कोठी
कंपाउंड स्थल पहुंचेगी। तत्पश्चात महाआरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात यात्रा का समापन होगा। यात्रा
की भव्यता बरकरार रखने के लिए समिति ने हिंदू भाई बहनों और व्यापारियों से यात्रा मार्ग पर प्रसाद,
शर्बत, पेय पदार्थ का वितरण स्टॉल लगाने की अपील की है, इससे रैली की भव्यता बनी रहेगी। रैली का
नेतृत्व महिलाओं का विशाल समूह करेगा।
श्रीराम नवमी उत्सव समिति के सचिव धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि यात्रा में शामिल होने के लिए शहर में
घर घर जाकर सभी श्रीराम भक्तों को पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. शहर के मुख्य
मागों से अत्यंत दिव्य रूप में भगवान श्रीराम जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें डीजे बैंड, नगाड़े
सहित अन्य झाकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. शोभायात्रा में सम्मिलित होने हेतु लगभग समाज के सभी
संगठनों के साथ में चाहे वह व्यापारी मंडल का संगठन हो या सामाजिक संगठन हो या विशेष जाति समुदाग
का संगठन हो सभी के पदाधिकारियों के साथ श्रीराम नवमी उत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें
उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए आश्वस्त किया एवं श्रीराम जी की ऐतिहासिक शोभायात्रा में भक्तो को
बढ़ाने के लिए संपूर्ण समाज एकत्रित होकर शोभा यात्रा में सम्मिलित होगा। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस
प्रशासन के साथ-साथ बजरंग दल भी तैनाती के साथ में खड़ा रहेगा। समाज के कई वरिष्ठ व्यवसाईयों
नागरिकों एवं प्रबुद्धजनों ने शोभा यात्रा के स्वागत के लिए कई जगह तैयारिया की है।
सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए समिति के अध्यक्ष  प्रकाश गुप्ता केसरिया जी के द्वारा भी
सभी नगर वाशियों से अपील किया गया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर इस विशाल शोभायात्रा को
सफल बनाने में अपना अपना योगदान दें। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं समिति के
पदाधिकारी प्रचार प्रसार एवं मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
प्रचार-प्रसार एवं मीडियाविभाग (कमलेश्वर द्विवेदी एंव अंशुमान गुप्ता)
: शोभा यात्रा मार्ग
श्रीमहामृत्युंजय मंदिर (किला) से
घोड़ा चौराहा
प्रकाश चौराहा
अस्पताल चौराहा
अमहिया
सिरमौर चौराहा
कालेज चौराहा – शिल्पी प्लाजा सांई मंदिर से मनकामेश्वर

शिव मंदिर पीली कोठी में समापन

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !