खड़ी ट्रक के पीछे घुसा बाइक, दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच।
कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम सालिया के पास में रोड का है, जहां सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़ी एक हाईवा ट्रक के पीछे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घुस गई, इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह दोनों मृतक नवागांव के रहने वाले हैं, जो की किसी कार्य से कवर्धा आए हुए थे रात को जब वे अपने गांव वापस जा रहे थे इसी दौरान ग्राम सहिया के पास अंधेरे में खड़ी एक हाईवे ट्रक के पीछे से टक्कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद लोहार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल रवाना कर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी है, और मामले की जांच कर रही है।
लोहारा थाना के सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली थी कि ग्राम सहिया के पास एक्सीडेंट हुआ है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची जहां बाइक सवार दो व्यक्ति ट्रक के पीछे हिस्से में घुस गए थे, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी वही दूसरा गंभीर रूप से घायल था घायल को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई । दोनों मृतक नवागांव के रहने वाले हैं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।