विधुत विभाग की लापरवाही का नतीजा, खेत में घांस काटने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत, जांच में जुटी पुलिस।
पुलिस बयान
कुण्डा थाना प्रभारी महेश प्रकाश ने बताया की माकरी गांव में खेत में काम करने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बजरहा निषाद नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कारवाई की जा रही है।
कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के कुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम माकरी का है, जहां मंगलवार साम खेत में मवेशियों के चारा के लिए घांस काटने गए किसान बजरहा निषाद हाई टेंशन 11 के व्ही तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा कर पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा की मृतक बजरहा के खेत के उपर से हाई टेंशन 11 kv तार गया हुआ है, जोकि ओवरलोड होकर झुलकर बहुत नीचे आ गया था, कई बार ग्रामीणों ने विधुत विभाग को तार को उपर करने की मांग और शिकायत की थी, लेकिन लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी किसानों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिए , जिसके कारण आज एक किसान को अपनी जान से हाध धोना पड़। किसान की मौत से ग्रामीणों में विधुत विभाग को लेकर काफी आक्रोश है।