पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सिरमौर,डॉ अरुण तिवारी विवेक तिवारी बावला ने आभार व्यक्त कर दी हार्दिक बधाई और 17 सितंबर को पहुंचाने की अपील।

रीवा 21 जुलाई। कांग्रेस के वरिष्ट नेता म.प्र. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीयुत श्री निवास तिवारी आगामी 17 सितम्बर को 100वीं (शताब्दी) जयंती मनाने अमहिया में आयोजित तैयारी बैठक में रीवा संसदीय क्षेत्र से आए भारी तादाद में कांग्रेस पदाधिकारियो, कांग्रेस जनों एवं श्रीयुत के शुभचिन्तकों के प्रति तैयारी बैठक की आयोजिका कांग्रेस नेत्री सिरमौर क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरुणा विवेक तिवारी बबला ने हार्दिक आभार ज्ञापित किया है। श्रीमती तिवारी ने कहा कि तैयारी बैठक में जिस तरह कांग्रेस जनो ने मेरे आमंत्रण को स्वीकार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्साह के साथ अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया है उसके लिए अमहिया परिवार सदैव ऋणी रहेगा। साथ ही 17 सितम्बर को भारी संख्या में पद्मपर पार्क रीवा में पहुंचने की अपील की है।
डॉ. अरुणा विवेक तिवारी बबला
कांग्रेस नेत्री पूर्व कांग्रेस
प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सिरमौर