कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को चौकी दमापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1200/रु. नगदी रकम 100/रु. कुल जुमला कीमती 1300/ रु. पुलिस ने किया जप्त।

आरोपी के विरुद्ध अप.क. 65/22 धारा 34 ( 1 ) ( ख ) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

कवर्धा:- जिले में जुआ, सट्टा, आबकारी एवं गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंन्द्र कुमार बेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक बी.पी. तिवारी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी दामापुर सहा .उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल के द्वारा दिनांक-19.02.22 को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु हमराह स्टाफ के टाउन/ देहात रवाना हुए थे, दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मौहा मड़वा में आरोपी संतोश पिता तिलकू सोनवानी उम्र 40 साल साकिन मौहा मड़वा चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम के द्वारा अपने घर के सामने में अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन शराब बिक्री कर रहा है, की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया जिस पर आरोपी के कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब (2700 एम.एल. ) कीमती 1200/रु , नगदी रकम 100/रु, कुल जुमला कीमती 1300/ रु गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा आरोपी संतोश पिता तिलकू सोनवानी उम्र 40 साल साकिन मौहा मड़वा चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दामापुर सहायक उपनिरीक्षक श्री रघुवंश पाटिल, प्र .आर .342 रविप्रकाश पटेल , आर . 828 अजय यादव , का सराहनीय योगदान रहा है।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !