दहेज के लिए पत्नी की हत्या का प्रयास, आरोपी पति और सास गिरफ्तार
कवर्धा: कबीरधाम जिले से दहेज लालची ससुराल वालों ने बहू की गला घोटकर हत्या का किया प्रयास, पिडिता को पांच दिन बाद अस्पताल में आया होश, महिला के बयान पर पुलिस ने आरोपी पति और सास को किया गिरफ्तार ।
मामला कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम सोढ़ा का है, जहां रहने रामानुजन पाली और उसकी मां सुखबती पाली ने मिलकर अपने बहू शकुंतला पाली को दहेज के लिए मारपीट कर गला को रस्सी से घोट कर खेत में फेंक दिया, जब ग्रामीणों ने महिला को देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की सूचना दी, पांच दिन बाद जब महिला को होश आया तब महिला ने पुलिस को पुरी घटना बताई।
महिला ने पुलिस को बयान में बताया की आरोपी पति रामानुजन पाली और सास सुखबती पाली शादी के बाद से उसे दहेज तंग करते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से लालच बढ़ गया और मारपीट करने लेंगे थे लेकिन 5 अगस्त को ससुराल वाले अधिक मारपीट किए और घर से चले जाने को कहा महिला ने चुपचाप सब कुछ सहन की और खेत में काम करने चली गई ताकि कुछ देर बाद पति और सास का गुस्सा शांत हो जाएगा सोच कर लेकर दहेज के लोभी पति सास महिला के पीछे खेत पहुंच गए और महिला काम कर रही थी इस दौरान पति रामानुजन पाली रस्सी का फंदा बनाकर पत्नी के गला को कसने लगा और सास पैर को पकड़ ली थोड़ी देर बाद महिला बेहोश हो गई तो दोनों को लगा मर गई और महिला को वही छोड़कर फरार हो गए, गांव वालों ने महिला को खेत में पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला पांच दिन बाद होश में आई।
पुलिस जन्मेजय पांडेय से मिली जानकारी अनुसार इलाज के बाद 23 अगस्त को महिला स्वयं थाना पांडातराई पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई की पति रामानुजन पाली और सास सुखबती पाली दोनों दहेज के लिए अक्सर मारपीट करते थे 5 अगस्त को दोनों ने मिलकर उसकी हत्या का प्रयास किया है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन आरोपी पति रामानुजन पाली 26 साल सांस सुखबती पाली 55 साल निवासी सोढ़ा को धारा 109,85,3(5) B.N.S के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।