Uncategorized

अखिलेश पर BJP ने किया वार तो बचाव में आए चाचा शिवपाल, CM योगी पर साधा निशाना

लखनऊ। यूपी असेंबली में तीसरे चरण के लिए वोट (UP Assembly Election 2022) डाले जाने हैं. इससे पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर आतंकियों के प्रति नरमी बरतने का बड़ा आरोप लगाया. बीजेपी के इस हमले के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अपने भतीजे के पक्ष में खुलकर सामने आ गए.

भतीजे को बचाने आगे आए शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा, ‘एक सीएम (योगी आदित्यनाथ) को यह नहीं कहना चाहिए कि बुलडोजर चलेंगे, यह पद की गरिमा के खिलाफ है. असेंबली चुनाव के नतीजे बीजेपी को ठंडा कर देंगे. हमारा गठबंधन 300 से अधिक सीटों को पार करेगा. बीजेपी ने सिर्फ मंदिर/मस्जिद की बात की. प्रदेश में हिंदू/मुसलमान, किसी का विकास नहीं हुआ.’

‘सपा गठबंधन सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा’

शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘सपा गठबंधन आसपास की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा. बीजेपी कोशिश करेगी लेकिन कुछ नहीं कर पाएगी. पिछले 5 वर्षों में केवल समस्याएं थीं, चाहे वह मुद्रास्फीति हो, बेरोजगारी हो, भ्रष्टाचार हो या बिजली. हम पश्चिम यूपी में लगभग 50/58 सीटें जीतेंगे. जबकि मध्य यूपी में भी 45-50 सीटें हमें मिलने जा रही हैं.’

अहमदाबाद ब्लास्ट पर बीजेपी ने SP को घेरा

इससे पहले बीजेपी ने एसपी पर बड़ा हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एसपी का हाथ आतंकियों के साथ है. जिन लोगों को अहमदाबाद ब्लास्ट में दोषी ठहराया गया है. उनमें से एक आतंकी के पिता के साथ अखिलेश यादव की फोटो हैं. वहीं यूपी के गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार में करीब 200 दंगे हुए और उत्तर प्रदेश को 300 बार बंद किया गया. वहीं योगी आदित्यनाथ की सरकार में पिछले 5 वर्षों में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ. 

‘यूपी के लोगों की सुरक्षा की भावना सबसे अहम’

सीतापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी के लोगों में सुरक्षा की भावना सबसे अहम है. सुरक्षा के बिना कोई भी विकास कार्य अधूरा है. डबल इंजन सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में हर कोई सुरक्षित है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में केवल एक वर्ग और एक बिरादरी के विकास पर ध्यान दिया गया. प्रदेश की बाकी जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया. बीजेपी सरकार में ऐसे दबे-कुचले लोगों के विकास पर काम किया गया है. 

‘हमारे बाबा सीएम को कुछ पता नहीं’

अहमदाबाद विस्फोट के आतंकवादियों के संबंध होने के आरोप को एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इग्नोर कर दिया. उन्होंने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमारे बाबा सीएम भी कमाल के हैं. न तो वह पहले कुछ जानते थे और न ही अभी कुछ जानते हैं. यूपी चुनाव किसानों के अधिकारों, युवाओं के रोजगार और राज्य के विकास के लिए है.’ 

‘बीजेपी की नीतियों से किसानों को नुकसान’

बीजेपी को घेरते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘आशीष मिश्रा को जनता की अदालत से जमानत नहीं मिलेगी. उनकी (भाजपा) नीतियों से किसानों और उनके परिवारों को बहुत नुकसान हुआ है, इससे भाजपा की हार होगी. लखीमपुर खीरी कांड आजाद भारत में जलियांवाला बाग की घटना की याद दिला रहा है.’ 

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !