कवर्धा:- पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजली ग्राम धमकी के स्कूली छात्र छात्राओं व पुलिस टीम रही शामिल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे मार्गदर्शन , उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर.मंडावी थाना प्रभारी कोतवाली श्री कपिल देव चंद्रा के पर्यवेक्षण में आज ही के दिन 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमला में शहीद हुए 45 भारतीय जवानों को
पुलिस चौकी बाजार चारभाठा प्रभारी नवरत्न कश्यप, ग्राम धमकी के स्कूली छात्र छात्राओं प्राचार्य श्री झा सर , एवं नव युवक दीपक कौशिक,यूनिस कौशिक,रमन कौशिक के द्वारा विनम्र श्रद्धांजली सुमन अर्पित किया गया साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से हो रही ठगी ,धोखाधड़ी एवं पास्को एक्ट तथा गुड टच-बैड टच के संबंध में जानकारी दिया गया | जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही उत्सुकता पूर्वक सुनकर पुलिस के सेवाओं से प्रसन्न होकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कबीरधाम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किए हैं