नगरीय निकाय चुनाव 2025, जोगी कांग्रेस ने दिया कांग्रेस को समर्थन- सुनील केशरवानी

दीपक बैज ने जताया आभार रेणु जोगी, अमित जोगी को कहा धन्यवाद
कवर्धा , छत्तीसगढ़, दिनांक 31 जनवरी 2025,क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने राज्य में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी को आज समर्थन दे दिया और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज को जोगी कांग्रेस की पार्टी सुप्रीमो डॉ रेणु जोगी और पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा लिखित समर्थन पत्र सौंपा। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया समर्थन पत्र में नेता द्वय डॉ रेणु जोगी और अमित जोगी ने लिखा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी द्वारा स्थापित छत्तीसगढ़ की एक मात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की कोर कमिटी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी के द्वारा पार्टी राज्य के कल्याण और विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रगतिशील ताकतों के बीच एकता और सहयोग का महत्व समझते हैं इसलिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दृढ़ विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी जनसेवा के अपने समृद्ध इतिहास और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, हमारे नगर निगमों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए सबसे उपयुक्त पार्टी है। पार्टी का समान विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन का विजन हमारे अपने सिद्धांतों और छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं के साथ मेल खाता है। सहयोग और साझा लक्ष्यों की भावना के तहत तथा साम्प्रदायिक ताक़तों को रोकने और धर्मनिरपेक्षता को मज़बूत करने के उद्देश्य से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) नगरीय निकाय चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करती है।
हम कांग्रेस पार्टी नेतृत्व का विशेष रूप से आभार व्यक्त कि कांग्रेस पार्टी ने हमारी पार्टी से जुड़े लोगों को विभिन्न क्षेत्रों से प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने का अवसर दिया है।
हमें विश्वास है कि कांग्रेस के नेतृत्व में, हमारे नगर निगमों में परिवर्तनकारी बदलाव, बेहतर बुनियादी ढांचा और उन्नत सार्वजनिक सेवाएं मिलेंगी, जो समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करेंगी।
हम अपने जिला के सभी सदस्यों, समर्थकों और शुभचिंतकों से आह्वान करते हैं कि वे कांग्रेस के साथ एकजुट होकर इन चुनावों में जोरदार जीत में योगदान दें, साथ मिलकर हम एक मजबूत और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकते हैं।
इस दौरान दीपक बैज ने समर्थन के लिए रेणु जोगी और अमित जोगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।