कबीरधाम:- थाना पंडरिया परिसर में पुलिस जनदर्शन का कार्यक्रम हुई संपन्न।
पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आम जनताओं की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए थाना स्तर पर जनदर्शन लगाकर सुनवाई किये जाने राज्य के समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। इशी तारमय में आज थाना पंडरिया परिसर में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का किया आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र बेंताल थाना पंडरिया प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव निरीक्षक मुकेश सोम कुकदुर प्रभारी थाना पांडातराई प्रभारी सुशील मलिक निरीक्षक भगवत प्रसाद तिवारी थाना प्रभारी कुंडा एवं पुलिस कार्यालय से स्टेनो सब इंस्पेक्टर असाटकर शिकायत शाखा प्रभारी निरीक्षक साहू सर् एवं महिला बाल विकास टीम के सदस्य उपस्थित थे साथ मे महिला सेल कवर्धा की टीम में आरक्षक महेश ध्रुव ,रोमन चंद्रवंशी महिला आर0 सुखमत मेरावी कार्यक्रम में शामिल थे
इस कार्यक्रम में थाना पंडरिया क्षेत्र के कोटवारों का सम्मान किया गया एवं छोटे-छोटे घुमंतू बच्चे जो स्कूल जाना छोड़ दिए थे एवम जो स्कूल नही जा रहे थे जिन्हें स्कूल में दाखिला कराया गया उन्हें स्कूल ड्रेस कापी किताब देकर स्कूल जाने के लिये की प्रेरीत उपयोगी सामान वितरण किया ।