कवर्धाक्राइममध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

लोहारिडीह कांड में नायिका जांच के साथ SIT का भी गठन। एडिशनल एसपी के नेतृत्व में सात सदस्यों की टीम करेगी दोषी और निर्दोष की जांच।

कवर्धा: कबीरधाम जिले के लिहारिडीह कांड न्यायिक जांच के साथ साथ अब जांच के लिए एसआईटी टीम गठित किया गया है, जिले के एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम जांच करेंगे,, लोहारीडीह के ग्रामीणों ने राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा से मिलकर आवेदन दिया था कि हत्याकांड में 167 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है। जिनमें से 69 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, इनमें तीन नाबालिग भी शामिल है जबकि एक आरोपी प्रशांत साहू का जेल में मौत हो गया था,, उनमें से कुछेक के निर्दोष होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है।ग्रामीणों की मांग पर एसआईटी की टीम गोपनीय तरीके से जांच कर रहे हैं। जिन 167 लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, घटना के वक्त उन सभी की मौजूदगी थी या नहीं। यह पता लगाने मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) व अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहले ही मामले की न्यायिक जांच की जा रही है जो 20 नवंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

आपको बता दें की कबीरधाम जिले के रे़गाखार थाना क्षेत्र के लोहारिडीह गांव में बड़ा बवाल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति को पीट-पीटकर और एक को जलाकर मारा गया था घटना के आरोप में गांव के 169 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन जेल में एक आरोपी की मौत हो गई थी, अब इस मामले में न्यायिक जांच के साथ-साथ एसआईटी टीम भी जांच करेगी।

SIT टीम के प्रमुख एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने बताया की ग्रामीणों द्वारा आईजी दीपक झा को आवेदन दिया गया था, ग्रामीणों का आरोप है की घटना में जेल में बंद कुछ बेकुसूर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, जिसपर आईजी के निर्देश पर एसपी द्वारा सात सदस्यों की एसआईटी जांच टीम का गठन किया गया है जिसमें 1 एएसपी 2 डीएसपी 2 टीआई प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं। जो ग्रामीणों के शिकायत पर जांच कर रिपोर्ट सौंप जाएगा।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !